Posts

Showing posts from January, 2018

वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खारड़ा ने जीता

Image
वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खारड़ा ने जीता रोझा गांव में चल रही तीन दिवसीय वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।जिस में मुख्य अतिथि प्रभुदयाल सारस्वत,nsui जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकना, रोझा सरपंच भंवर लाल जी रोझ ,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश रोझ  थे । मुकेश पुनिया ने बताया की फाइनल मैच खारड़ा व रोझा के बीच खेला गया ।जिसमें खारड़ा टीम विजेता रही । विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जिसमे विजेता टीम को गयारह हजार रूपए नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए नगद ओर ट्रॉफी दी गयी ।

रोझा में वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

Image
रोझा में वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन (मुकेश पुनिया)  गांव में वीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता सुमित गोदारा और  रोझा सरपंच भंवर लाल रोझ ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रभुदयाल सारस्वत,सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि देवीलल सिल्ला, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश रोझ, राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर के अध्यक्ष गणपत जाखड़ ओर राजाराम गाट थे। ओर आज के दिन सात मैच खेले गए पहला मैच रोझा ए ओर एस एल एस आई टी आई कॉलेज के बीच जिस में रोझा ए विजेता, दूसरा मैच स्वामी केशवानन्द ओर रोझा बी के बीच जिस में स्वामी केशवानन्द विजेता रही,तीसरा मैच बंधा ओर नाथवाना के बीच जिस में बंधा विकेता रही,चौथा मैच 302 आर डी ओर रोझा सी के बीच जिस में 302 आर डी विजेता रही,पांचवा मैच 298 ओर सहनीवाला के बीच जिस में 298 विजेता रही ओर छठा मैच स्वामी केशवानन्द सीनियर के ओर हँसेरा के बीच जिस में स्वामी केशवानंद सीनियर विजेता रही ।।