Posts

Showing posts from April, 2022

पशुओं में टीकाकरण और कृमिनाशक दवाओं का महत्व" विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया

Image
Mukesh poonia  राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2022 को "पशुओं में टीकाकरण और कृमिनाशक दवाओं का महत्व" विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार, पशु चिकित्सा अधिकार, नरहड़ (झुंझुनू) ने पशुओं में प्रमुख संक्रामक रोग जैसे मुंहपका-खुरपका, लंगड़ा बुखार, गलघोंटू आदि के लक्षणों, रोकथाम एवं टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पशुपालकों को पशुओं में परजीवी रोग एवं रोकथाम के उपाय, पशु के पेट में कीड़े होने के लक्षणों और कृमिनाशक दवाओं के महत्व के बारे में बताया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुओं में टीकाकरण न करवाने के कारण पशुपालकों को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में अवगत करवाया। केंद्र के डॉ. प्रमोद मोहता और डॉ भानु प्रकाश ने पशुपालकों को अधिक से अधिक संख्या में पशु विज्ञान केंद्र से जुड़ने के लिए आह्वान किया।  इस ऑनलाइन शिविर में 42 पशुपालकों ने भाग लिया।