विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन शिविर का आयोजन
विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन शिविर का आयोजन राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केन्द्र लूणकरनसर द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2021 को विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन माध्यम से पशुपालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. दीपिका धुडिया, सहायक आचार्य, वेटरनरी कॉलेज बीकानेर ने रेबीज के कारण, लक्षण तथा बचाव के बारे में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुपालकों को रेबीज के टीकाकरण के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए केंद्र के डॉ. भानु प्रकाश और डॉ. प्रमोद मोहता ने पशुपालकों को अधिक से अधिक संख्या में पशु विज्ञान केंद्र से जुड़ने के लिए आह्वान किया। इस ऑनलाइन जागरूकता शिविर में 64 पशुपालकों ने भाग लिया।