आज़ाद युवा विकास समिति द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
आज़ाद युवा विकास समिति द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर @कपुरीसर आजाद युवा विकास समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे विकास समिति द्वारा निशुल्क दवा एवं चेकउप ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया ! सेकड़ो की संख्या में यहाँ पर ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया ! इस शिविर में PBM से डॉक्टर आत्माराम छिम्पा एवं संतोष सुथार Anm सुनीता जानू ने गांव में पधार कर अपनी सेवाएं दी ! संस्था के अध्यक्ष दौलतराम ने बताया की संस्था द्वारा किये गए इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है की हमारा गांव पूर्णतया स्वस्थ हो ! सस्था के स्वास्थ्य प्रभारी राजवीर सारस्वत ने बताया की ग्रामीणों की सम्पूर्ण जांच एवं दवाइयों संस्था की तरफ से निशुल्क दी गई है जगदम्बा लैब एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर के द्वारा जाचे की गई इस मौके पर लैब के रमेश कुमार शर्मा सरपंच मुरलीधर सारस्वत नन्दराम गाट दिनेश शर्मा समिति के उपाध्यक्ष कालूराम गोदारा सचिव भगवानाराम सुथार पूर्वअध्यक्ष रामकुमार सारस्वत कृष्ण कुमार स्वामी पुरखाराम सारस्वा भंवर...