25 को रामनवमी पर होगी श्री राम शोभायात्रा
25 को रामनवमी पर होगी श्री राम शोभायात्रा (मुकेश पुनिया) गांव रोझा,फुलदेसर,सहनीवाला के ग्रामवासियो के द्वारा 25 मार्च वार रविवार रामनवमी के अवसर पर भव्य श्रीराम शोभयात्रा का आयोजन किया जायेगा।जिसको लेकर बजरंग के कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियो के द्वारा मंगलवार शाम को मीटिंग रखी गयी।जिसमे कार्यकर्ताओ को अलग-अलग जिमेदारियां दी गयी । शोभयात्रा रोझा के पंचायत भवन के पीछे स्थित हनुमान मंदिर से दोपहर 12.15 बजे ज्योत करके रवाना होगी। जो फुलदेसर के मुख्य मार्ग से होती हुई सहनीवाला जायेगी उसके बाद रोझा में प्रवेश करके पुनः हनुमान मंदिर पहुँचेगी। शोभयात्रा में भगवान श्रीराम की सजीव झांकी व ढोल नगाड़े व डीजे के साथ बहुत ही धूमधाम से निकाली जायेगी।